इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण बाकी बचे एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को दी. एंडरसन इंग्लैंड के ऑल टाइम विकेट टेकर गेंदबाज हैं. एंडरसन को पहले टेस्ट में 4 ओवर के बाद चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद अबतक उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है.


अब एशेज को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 37 साल का ये तेज गेंदबाज अगले मैच यानी की चौथे टेस्ट तक फिट हो जाएगा लेकिन फिलहाल इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इस हफ्ते दूसरे 11 के मैच यानी की डुरहम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्हें अनफिट करार दे दिया गया था.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल एशेज 1-1 से बराबरी पर चल रहा है. तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की बेहतरीन बल्लेबाजी के आगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम से हुई गलती को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ने फायदा उठाया और टीम ने जीत दर्ज की.