इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड ने यहां तीसरे टेस्ट पर एक विकेट से कब्जा जमा लिया. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी को टीम की हार के लिए फजीहत झेलना पड़ रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन की. टिम पेन के एक गलत DRS की वजह से लोगों के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि उस दौरान उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था.
इंग्लैंड की पूरी टीम पहले इनिंग्स में मात्र 67 रनों पर आउट हो गई थी जहां स्टोक्स के शतक की बदौलत टीम 359 रनों के टारगेट का चेस करने में सफल रही. वेस्टइंडीज के अंपायर जोल विल्सन ने एक बड़े LBW फैसले को नकार दिया जो स्टोक्स का ही था. नाथन लॉयन उस दौरान गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन रिप्ले में ये बात सामने आ गई कि वो आउट थे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पास एक भी रिव्यू नहीं बचा था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि जब सबकुछ सही चल रहा था तब टिम के दिमाग ने काम करना बंद कर लिया. सबको पता था वो बाहर जाती गेंद है. और कोई भी इसके लिए रिव्यू क्यों लेगा. उन्होंने आगे कहा कि वो अपना रिव्यू लेने के लिए इतनी तेजी में थे कि वहीं सबकुछ खत्म हो गाय.
वहीं इसको देखते हुए पेन ने अपनी गलती मानी और कहा कि आनेवाले समय में वो इसपर ध्यान देंगे और सबकुछ सोच समझकर करेंगे.
DRS की गलती करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को फैंस ने कहा- 'उनका दिमाग खराब हो गया था'
ABP News Bureau
Updated at:
26 Aug 2019 12:03 PM (IST)
नाथन लॉयन उस दौरान गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन रिप्ले में ये बात सामने आ गई कि वो आउट थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि जब सबकुछ सही चल रहा था तब टिम के दिमाग ने काम करना बंद कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -