इसके तुरंत बाद ट्विटर यूजर्स ने आर्चर पर हमला कर दिया. ऐसा तब हुआ जब स्मिथ जमीन पर गिरे तो आर्चर अपने साथी खिलाड़ी बटलर के साथ हंस रहे थे. ट्विटर यूजर्स ने इंग्लैंड के फैंस को लताड़ लगाई और कहा कि जब स्मिथ फील्ड से बाहर जा रहे थे तो फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे.
कई यूजर्स इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जब स्मिथ को चोट लगी तो क्या आर्चर उनके पास गए. वहीं कई का मानना है कि वो डरे हुए थे इसलिए वो स्मिथ के पास नहीं गए.
स्मिथ ने पहले मैच में 144 और 142 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एशेज के पहले मैच में जीत दिलाई थी.