इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है. वहीं इस मैच के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरूआत हो जाएगी. जी हां हम बात कर रहे हैं एशेज की. साल 2017 में इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार इंग्लैंड अपनी जमीन पर एशेज खेलेगा जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि इंग्लैंड एशेज पर कब्जा कर सकता है. पिछले एशेज में जो रूट की टीम को करारा झटका लगा था जहां टीम ने चारों मुकाबले गंवा दिए थे. लेकिन इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू जमीन पर ज्यादा मजबूत है जहां टीम अब तक 4 सीरीज लगातार जीत चुकी और पांचवा जीतने के लिए पूरी तैयार है.


मैच की तारीख

पहला टेस्ट- 1 से 5 अगस्त- एड्जबैस्टन

दूसरा टेस्ट- 14 से 18 अगस्त- लॉर्ड्स

तीसरा टेस्ट- 22 से 26 अगस्त- हेंडिंग्ले

चैथा टेस्ट- 4 से 8 सितंबर- ओल्ड ट्रैफर्ड

पांचवा टेस्ट- 12 से 16 सितंबर- द ओवल

टीम रिकॉर्ड

अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 70 टेस्ट सीरीज खेले जा चुके हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 33 पर कब्जा किया है तो वहीं इंगलैंड ने 32 और पांच ड्रॉ रहे हैं. वहीं अगर दोनों टीमों के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 330 टेस्ट खेल चुकी हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 134 और इंग्लैंड ने 106 टेस्ट मैच जीते हैं और 90 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

कहां देख सकते हैं मैच

मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से होगी. 47 दिनों तक ये सीरीज चलेंगे. भारतीय यूजर्स सोनी लिव और सोनी सिक्स पर ये मुकाबले देख सकते हैं.