Ashes 2019: पांचवे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मिचेल मार्श की हुई वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया. टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हुई है.
एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम में ऑलआउंडर मिचेल मार्श को शामिल किया है.
इस मुकाबले में मार्श को ट्रेविस हेड की जगह टीम में चुना गया है. मार्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "ट्रेविस को इसलिए नहीं खेला रहे हैं क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाजी की जरूरत महसूस हुई है."
मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा टॉस के समय की जाएगी. मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और उसकी कोशिश इंग्लिश धरती पर 2001 के बाद से पहली बार सीरीज जीतने पर है.
वहीं इस मुकाबले लिए इंग्लैंड ने भी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और क्रेग ओवर्टन की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
इसके अलावा कंधे की चोट से जूझ रहे बेन स्टोक्स टीम में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. वोक्स सीरीज के पहले तीन मैचों में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे जबकि 21 साल के कुरेन पहली बार एशेज में खेलने उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.