पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने माना कि टिम पेन की की टीम इस साल के एशेज की सबसे बेहतरीन टीम थी. टीम ने इंग्लैंड के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी एशेज सीरीज है. टीम ने चौथे टेस्ट में 185 रनों की शानदार जीत दर्ड की थी. लेकिन अंतिम टेस्ट में साल 2001 के बाद इतिहास बनाने का मौंका गंवा दिया. टीम को आखिरी टेस्ट मैच में 135 रनों से हार मिली.

पॉन्टिंग ने क्रिकेट.कॉम. एयू को कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को गंवाए हुए मौके की तरह याद करेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टीम इंग्लैंड से काफी बेहतर थी. और टीम ने पूरे सीरीज के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेला. उन्हें हेडिंग्ले के मैदान पर जीत दर्ज करना चाहिए था.

रिकी पॉन्टिंग ने आगे कहा कि 2-2 से बराबरी पर खत्म हुए मुकाबले से ये पता नहीं चल पाया कि सीरीज कैसे खेली गई और पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने कैसा प्रदर्शन किया. 18 सालों में पहली बार इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया ने अर्न को वापस पाया है.

उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे क्योंकि एक तरफ जहां टीम ने वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल से बाहर हुई तो वहीं एशेज को वापस पाया.

ऑस्ट्रेलिया अब अपने अगले मुकाबले श्रीलंका के साथ खेलेगी जहां टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 27 अक्टूबर से होगी.