ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान टिम पेन के गेंदबाजी के फैसले को देखकर चौंक गए थे. हालांकि, मैच का नतीजा ही यह तय करेगा कि पेन सही थे या गलत. 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू' ने पॉन्टिंग के हवाले से बताया, "मैं मैच खत्म होने तक ज्यादा अनुमान नहीं लगाता क्योंकि नतीजा ही बताएगा कि उनका निर्णय सही था या गलत."
पॉन्टिंग ने कहा, "यह हमेशा मैच के नतीजे पर निर्भर करता है." ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले दिन बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और मेजबान टीम ने लंच तक केवल एक विकेट खोकर 103 रन बनाए. हालांकि, दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 271 रनों पर आठ विकेट खो दिए और शुक्रवार को 294 रनों पर सिमट गई.
पॉन्टिंग ने कहा, "मुझे युकीन है कि पेन ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि लंच तक इंग्लैंड बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी. रूट और बर्न्स ने करीब 80 रनों की साझेदारी कर ली थी और विकेट भी फ्लैट हो गया था. उनका निर्णय हिम्मत भरा था, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपको यह चीजें करनी होती है और ऐसे बड़े निर्णय लेने होते हैं."
पॉन्टिंग फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच हैं. उन्होंने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के लड़कों के साथ खड़ा था और मैच रैफरी ने कहा कि पेन आपने टॉस जीत लिया है. फिर मैंने लड़कों से कहा हम बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिर पेन ने माइक पर आकर कहा हम गेंदबाजी करेंगे. मैंने सोचा यह दिलचस्प निर्णय है."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेन के गेंदबाजी वाले फैसले से आश्चर्यचकित था: पॉन्टिंग
Agencies
Updated at:
13 Sep 2019 09:25 PM (IST)
रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि मैं मैच खत्म होने तक ज्यादा अनुमान नहीं लगाता क्योंकि नतीजा ही बताएगा कि उनका निर्णय सही था या गलत. रूट और बर्न्स ने करीब 80 रनों की साझेदारी कर ली थी और विकेट भी फ्लैट हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -