एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes 2019: लेजेंड्री स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, स्टीव स्मिथ को ऐसे किया जा सकता है आउट
इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास स्मिथ को आउट करने के लिए अभी तक एक भी जवाब नहीं मिल पाया है. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि उन्हें आप ऑफ में मजबूर कर सकते हैं शॉर्ट मारने के लिए. ऐसे में वो फंस सकते हैं.
लेजेंड्री ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को लगता है कि स्टीव स्मिथ को कैसे आउट किया जा सकता है इस सवाल का जवाब उनके पास है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यानी की स्टीव स्मिथ इस एशेज सीरीज में अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आज मजबूत स्थिति में है तो वो सिर्फ स्मिथ की बैटिंग की वजह से ही है. 6 इनिंग्स में स्मिथ ने 751 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 125 का रहा है. स्मिथ ने 144, 142, 92, 211, 82 और 90 रनों की पारी खेल चुके हैं. स्मिथ ने इस दौरान एक टेस्ट मैच भी चोट के कारण छोड़ दिया.
हालांकि यहां इंग्लैंड के पास स्मिथ को आउट करने के लिए एक भी जवाब नहीं है. वॉर्न ने भी स्मिथ की तारीफ की और कहा कि एशेज में इतना मजबूत बल्लेबाज मैंने आजतक नहीं देखा.
वॉर्न ने कहा, '' मुझे नहीं लगता है किसी टीम के खिलाफ एक बल्लेबाज ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्मिथ अभी तक इस सीरीज में 751 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड के पास फिलहाल इस बल्लेबाज का एक भी जवाब नहीं हैं. इंग्लैंड जिन प्लान्स के साथ आ रहा है वो सारे प्लान्स फेल हो जा रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि अगर वो इंग्लैंड के कप्तान होते तो वो कोशिश करते ऐसी गेंदबाजी करने की जब स्मिथ कवर पर खेलते हैं. उन्हें आपको फुल गेंदबाजी करनी होगी. आप ज्यादा लंबी गेंद नहीं फेंक सकते. लेकिन आपको उन्हें ऑफ साइड पर खेलने के लिए मजबूर करना होगा. इसके बाद आप ऑड शार्ट गेंद और लेग स्लिप के साथ इन सब चीजों को मिक्स कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement