इनिंग्स में सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
69: डॉन ब्रैडमैन
121: स्टीव स्मिथ
136: सचिन तेंदुलकर
144: सुनील गावस्कर
145: मैथ्यू हेडन
बता दें कि दूसरे टेस्ट में जोफरा आर्चर की गेंद पर चोट लगने के बाद स्मिथ बाहर हो गए थे. इसके बाद वो तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए. स्मिथ ने इसके बाद चौथे टेस्ट में वापसी की जहां उन्होंने अपने करियर का 26वां शतक जड़ा.
इसके पहले की बात करें तो स्मिथ ने 144 और 142 रनों की पारी खेली थी. स्मिथ सैंड पेपर विवाद के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया अगर इस बार एशेज जीत जाती है तो ऐसा 18 सालों में पहली बार होगा जब इंग्लैंड में इस टीम ने कोई सीरीज जीती हो.