एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव शानदार 144 रनों की शतकीय पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का यह 24वां शतक था. इसके साथ टेस्ट में स्मिथ के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 24 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.


32 साल के स्मिथ ने 118वीं पारी में अपना 24वां टेस्ट शतक लगाया. स्मिथ से पहले महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने यह कीर्तिमान केवल 66 पारियों में ही स्थापित कर दिया था.


स्मिथ ने अपनी इस रिकॉर्ड शकतीय पारी में 219 गेंदों का सामना किया जिसमें 16 चौके और दो छक्के लगाए. स्मिथ अकेले दमपर लड़खड़ाती हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाले रखा और टीम को 284 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


भारत के कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 शतक जड़ने के लिए 123 टेस्ट पारियां लीं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है जिन्होंने 125 पारियों में 24 शतक जड़े.


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे 24 शतक लगाने के मामले में ग्रेग चैपल, विवियन रिचर्डस और मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है.


ऑस्ट्रेलिया के केवल छह बल्लेबाज ही अब टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने के मामले में स्मिथ से आगे हैं.