एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
स्टीव स्मिथ इस एशेज में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अभी तक कुल 671 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम एक और रिकॉर्ड हो चुका है जहां उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एशेज टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ सबसे बेस्ट बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. स्टीव स्मिथ अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. स्मिथ ने अपने बेहतरीन फॉर्म की बदौलत इस सीरीज में अबतक कुल 671 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा जहां अब उनका एवरेज इस सीरीज में 134.20 का हो गया है. पहले इनिंग्स में ही स्मिथ दमदार फॉर्म में नजर आ रहे थे जहां उन्होंने 211 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे इनिंग्स में 82 रन बनाए.
स्मिथ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एक सीरीज के 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान अभी भी स्मिथ से इंग्लैंड के ग्राहम गूच और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा आगे हैं.
752, ग्राहम गूच भारत के खिलाफ,साल 1990
688, ब्रायन लारा श्रीलंका के खिलाफ,साल 2001-02
671, स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ,साल 2019
665, मोहम्मद यूसुफ वेस्टइंडीज के खिलाफ,साल 2006-07
610, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ, साल 2017-18
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2001 के बाद टीम पेन की कप्तानी में पहली बार एशेज सीरीज पर दोबारा इंग्लैंड में कब्जा जमाया है. यानी की इससे पहले साल 2001 में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार दो बार एशेज सीरीज पर कब्जा किया था. टीम ने इंग्लैंड के सामने 383 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जहां इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 197 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान पेसर पैट कमिंस ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion