इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एशेज टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ सबसे बेस्ट बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. स्टीव स्मिथ अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. स्मिथ ने अपने बेहतरीन फॉर्म की बदौलत इस सीरीज में अबतक कुल 671 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा जहां अब उनका एवरेज इस सीरीज में 134.20 का हो गया है. पहले इनिंग्स में ही स्मिथ दमदार फॉर्म में नजर आ रहे थे जहां उन्होंने 211 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे इनिंग्स में 82 रन बनाए.

स्मिथ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एक सीरीज के 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान अभी भी स्मिथ से इंग्लैंड के ग्राहम गूच और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा आगे हैं.

752, ग्राहम गूच भारत के खिलाफ,साल 1990

688, ब्रायन लारा श्रीलंका के खिलाफ,साल 2001-02

671, स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ,साल 2019

665, मोहम्मद यूसुफ वेस्टइंडीज के खिलाफ,साल 2006-07

610, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ, साल 2017-18

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2001 के बाद टीम पेन की कप्तानी में पहली बार एशेज सीरीज पर दोबारा इंग्लैंड में कब्जा जमाया है. यानी की इससे पहले साल 2001 में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार दो बार एशेज सीरीज पर कब्जा किया था. टीम ने इंग्लैंड के सामने 383 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जहां इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 197 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान पेसर पैट कमिंस ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके.