एशेज सीरीज 2019 एक बल्लेबाज के लिए किसी बुरे सपने जैसा था और वो हैं ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर. डेविड वॉर्नर के लिए ये सीरीज बेहद बुरी सीरीज साबित हुई जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें अपना एक बार फिर शिकार बना लिया. इस सीरीज में ऐसा 7वीं बार बार हुआ जब वॉर्नर ब्रॉड के हाथों आउट हुए. वॉर्नर को आउट करते ही ब्रॉड एक सीरीज में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने की लिस्ट में शामिल हो गए. इससे पहले पांच और गेंदबाजों के नाम ये रिकॉर्ड है. जिसमें नाथन लॉयन और मोइन अली लेटेस्ट हैं.
एक सीरीज में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड
7- जे सीडल को सी ग्रिमेट ने आउट किया था- SA v AUS- 1935/36
7- टी गोडार्ड को बी स्टैथम ने आउट किया था- SA v ENG- 1960
7- डी गॉवर को जी लॉसन ने आउट किया था- ENG v AUS - 1989
7- माइक एथेर्टन को ग्लेन मैग्रा ने आउट किया था- ENG v AUS- 1997
7- मोइन अली को नाथन लॉयन ने आउट किया था- ENG v AUS- 2017/18
7- डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया- ENG v AUS- 2019
वॉर्नर के विकेट के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में पांचवे और इंग्लैंड की तरफ से पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने पूरी सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं वो इंग्लैंड के 7वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 329 रनों पर आउट हो गई. जहां अब ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 399 रन बनाने होंगे.
Ashes 2019: स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में किया 7वीं बार आउट, अपने नाम किया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2019 07:56 PM (IST)
इस एशेज सीरीज में वॉर्नर पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इस दौरान सबसे ज्यादा बार उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया तो वहीं इस सीरीज में लगातार 7वीं बार आउट कर उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -