बेन स्टोक्स ने कल अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया. साल 2019 को अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा तो वो स्टोक्स ही हैं. स्टोक्स ने कल शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया को एशेज में एक विकेट से मात दे दी. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले इनिंग्स में मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं टीम को 73 रनों की और जरूरत थी जहां उन्हें 359 रन चेस करने थे. लेकिन जैक लीच के साथ मिलकर स्टोक्स ने कमाल कर दिया औऱ अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. उन्होंने शानदार 135 रनों की पारी खेली.
इस जीत के बाद ट्विटर यूजर्स ने स्टोक्स को लेकर एक अलग ही माहौल बना दिया और जमकर ट्वीट किए. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ट्वीट किए.