एक साल के प्रतिबंध के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ ने यहां इंग्लैंड के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए.

स्मिथ ने 119 पारियों में अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि कोहली ने 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था. सर डॉनाल्ड ब्रैडमैन ने सबसे कम 68 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाया था.

स्मिथ का एशेज में यह 10 वां शतक है. उनसे आगे अब केवल ब्रैडमैन (19 शतक) और इंग्लैंड के जैक हॉब्स (12) हैं. स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वह 2002 में मैथ्यू हैडन के बाद पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशेज मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

वहीं विराट कोहली ने भी टी20 में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. रविवार को 23 रन की पारी के दौरान पांचवां रन बनाते ही विराट ने रैना को पीछे छोड़ दिया. रैना ने 319 टी-20 मैच में 32.65 की औसत और 138.02 के स्ट्राइक रेट से 8392 रन बनाए हैं. विराट के नाम अब 8411 रन हो गए हैं. विराट और रैना के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा 316 टी-20 मैच में 8291 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं.