David Boon has tested positive for Covid-19: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मैच रेफरी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड बून (David Boon) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. आईसीसी ने गुरुवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. डेविड बून ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रही एशेज सीरीज (Ashes) में मैच रेफरी हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच सिडनी (Sydney) में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में उनकी जगह अब स्टीव बर्नाड (Steve Bernard) को ये जिम्मेदारी दी गई है.


आईसीसी ने ट्वीट किया, ' मैच रेफरी डेविड बून कोविड -19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्टीव बर्नाड एससीजी में 5 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट में उनकी जगह लेंगे.' सिडनी टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है. उसने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है. बून ने 29 दिसंबर को अपना 61वां जन्मदिन मनाया है. उनमें कोरोना के लक्षण नहीं है और उनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लग चुकी है. 






बून मेलबर्न में ही रहेंगे, यहीं पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था. वह 10 दिन क्वारनटीन रहेंगे. इससे पहले मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड कैंप में कोरोना के 4 मामले सामने आए थे. सपोर्ट स्टाफ के 2 सदस्य और सपोर्ट स्टाफ के परिवार के 2 सदस्य संक्रमित हो गए थे. एशेज में कोरोना की एंटी के बाद दूसरे दिन का खेल भी आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ था. 


ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं नीरज चोपड़ा, 90 मीटर के थ्रो को रखा टारगेट, कहा- बदल गई है जिंदगी


Ind vs SA: चौथी पारी में खतरनाक हो जाते हैं टीम इंडिया के गेंदबाज, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बदलना होगा 34 साल का इतिहास