Ashes 2021: एशेज सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड (England) का अब तक सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने डेब्यू किया और 6 विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी. उनका यह प्रदर्शन क्रिकेट जगत में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
बोलैंड को मिला बड़ा सम्मान
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) ऑनर बोर्ड पर आ गया. वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल हो गए. एमसीजी ने बुधवार को ऑनर बोर्ड पर बोलैंड के नाम की तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्वीट किया, "इतिहास की किताबों में बोलैंड ने अपना नाम दर्ज कर लिया है."
ऐसा रहा था डेब्यू टेस्ट में प्रदर्शन
32 वर्षीय बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ सात रन देकर 6 विकेट लिए, जिससे विपक्षी टीम 68 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा एशेज टेस्ट एक पारी और 14 रनों से जीत लिया. सन 1904 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड का यह सबसे कम स्कोर है. पिछले 144 सालों में बोलैंड का एमसीजी पर एक डेब्यू खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 1996 से 2006 के बीच 71 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के बाद बोलैंड दूसरे आदिवासी खिलाड़ी हैं.