Ashes Pink Ball Test: इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार से एडिलेड में खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. पिछले मैच में हार मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी. हालांकि इंग्लिश टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है. जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज पहले मैच में काफी संघर्ष करते नजर आए. आज आपको बता रहे हैं कि डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 


ऐसा रहा है डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की टीम का डे-नाइट टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक खेले गए सभी 8 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. इसके अलावा पहले मैच में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह भी बेहतरीन था और टीम के खिलाड़ियों का जोश काफी हाई है. अगर इंग्लैंड की बात करें, तो इंग्लैंड ने अब तक खेले गए 4 डे-नाइट मैच में से केवल एक में जीत हासिल की है, जबकि टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता है.


इंग्लैंड की टीम दूसरे मुकाबले में जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी, क्योंकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1100 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं, वह अपने शानदार फार्म में हैं. इंग्लैंड ने बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाजों में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 39 वर्षीय एंडरसन गाबा में शुरुआती टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे. बल्लेबाजी की बीत करे तो जो रूट और डेविड मलान दोनों गाबा टेस्ट में अच्छी लय में थे, उन्होंने पारी में अर्धशतक लगाए थे. जबकि हसीब हमीद और ओली पोप ने भी अच्छी पारी खेली. 


Virat Kohli Press Conference: विराट कोहली बोले- मेरे और Rohit Sharma के बीच कोई अनबन नहीं, BCCI से वनडे सीरीज में नहीं मांगा ब्रेक


ऑस्ट्रेलिया के लिए भी राहत भरी खबर 
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले अच्छी खबर है. मंगलवार को उसने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया गया है. वॉर्नर पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके खेलने पर संशय की स्थिति थी. हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे.


यह भी पढ़ेंः ODI Captaincy: विराट के खुलासे के बाद BCCI पर उठे सवाल, आखिर क्यों कोहली को बिना बताए बदली गई वनडे की कप्तानी?