Ashes 2021: एशेज के बाकी मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, अगले मैच में वापसी करेंगे ये दो दिग्गज खिलाड़ी
Ashes Series 2021: ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी लय में है.
![Ashes 2021: एशेज के बाकी मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, अगले मैच में वापसी करेंगे ये दो दिग्गज खिलाड़ी Ashes 2021 Cricket Australia announced it's squad for last three test matches of Ashes series Pat Cummins and Josh Hazlewood to play in third test Ashes 2021: एशेज के बाकी मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, अगले मैच में वापसी करेंगे ये दो दिग्गज खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/3e3f7c4e45d6a0a60d26a37e4ae3f20c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच ऐतिहासिक एशेज (Ashes) सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद नजदीक है. सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सीरीज के बाकी तीन मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आइए जान लेते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले दो मुकाबलों में जिस टीम ने इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए हैं, वही टीम पूरी सीरीज में नजर आएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त अच्छी लय में है और सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में टीम में कोई बदलाव न करने का फैसला सही माना जा रहा है.
अगले मैच में वापसी करेंगे यह दो दिग्गज
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और चोटिल जोश हेजलवुड नहीं खेल पाए. अगले टेस्ट में यह दोनों दिग्गज मैदान पर नजर आएंगे. वैसे इन दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए झाय रिचर्ड्सन और माइकल नीसर ने भी बढ़िया प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. हालांकि इन दोनों दिग्गजों की वापसी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. पैट कमिंस ने पहले मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था.
सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, माइकल नीसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वैपसन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)