Ashes 2021: प्रैक्टिस के दौरान Ben Stokes की गेंद Joe Root के हेलमेट पर लगी, देखिए फिर क्या हुआ, वायरल हो रहा वीडियो
ENG vs AUS, 2nd Test: इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
Ashes 2021 News: एशेज (Ashes) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (AUS) के हाथों करारी हार मिलने के बाद इंग्लैंड (ENG) की टीम हर हालत में इस मैच में वापसी करना चाहेगी. इसके लिए सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) जब नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, तब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. हालांकि कप्तान को कोई चोट नहीं लगी और उसके बाद भी प्रैक्टिस करते रहे.
वायरल हो रहा वीडियो
इंग्लैंड के कप्तान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. गनीमत यह रही कि जो रूट के हेलमेट पर गेंद लगने से उन्हें कोई चोट नहीं लगी. अगर वे चोटिल हो जाते तो इंग्लैंड की टीम के लिए नई मुसीबत खड़ी हो जाती. रूट इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 89 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.
Ben Stokes hits Joe Root on the head in the Adelaide nets. Box office, always. pic.twitter.com/MBbac4RSsR
— Will Macpherson (@willis_macp) December 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट से पहले अच्छी खबर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले अच्छी खबर है. मंगलवार को उसने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया गया है. वॉर्नर पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके खेलने पर संशय की स्थिति थी. हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे.