AUS vs ENG, 3rd Test: एशेज (Ashes) सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने इंग्लैंड (ENG) को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन (Brisbane) जबकि दूसरा मुकाबला एडिलेड (Adelaide) में खेला गया था. दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. दो मैच गंवाने के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है और पूर्व दिग्गज कप्तान, जो रूट (Joe Root) समेत सभी खिलाड़ियों पर जमकर बरस रहे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मुकाबले के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. अब इंग्लैंड के कोच ने अगले मैच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.


क्या बोले इंग्लैंड के कोच? 


शुरुआती दो मुकाबलों में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) का बड़ा बयान आया है. एक चैनल से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के कोच ने बताया कि सीरीज के अगले तीन मैचों में भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सिल्वरवुड का मानना है कि टीम सिलेक्शन पर हर किसी की राय अलग होती है और वे इस पर कभी सहमत नहीं हो सकते. कोच ने बिना किसी बदलाव के बयान से पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. 


जो रूट पर भड़के कई दिग्गज 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और नासिर हुसैन टीम के खिलाड़ियों पर जमकर बरसे. नासिर हुसैन ने इसे अब तक का सबसे निचला बल्लेबाजी स्तर बताया, तो एलिस्टर कुक ने जो रूट की रणनीति पर सवाल उठाए. इसके अलावा केविन पीटरसन भी इंग्लैंड के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाएगी. इनके अलावा भी कई दिग्गजों ने टीम सिलेक्शन से लेकर कप्तान की रणनीति को विफल करार दिया और बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर हैरानी जताई.