Ashes 2021: एशेज के तीसरे टेस्ट में बड़े बदलावों के साथ खेलेगी इंग्लैंड, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज (Ashes) का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम ने पिछले दोनों मैच गंवा दिए हैं. टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है.
AUS vs ENG, 3rd Test: एशेज (Ashes) सीरीज के शुरुआती दो मैचों में करारी शिकस्त मिलने के बाद इंग्लैंड (England) ने तीसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि कुछ खिलाड़ियों की 'छुट्टी' कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले और दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. दो मैच गंवाने के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है और पूर्व दिग्गज कप्तान जो रूट (Joe Root) समेत सभी खिलाड़ियों पर जमकर बरस रहे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका, इनकी हुई छुट्टी
इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो, जैक लीच, जैक क्रॉली और मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. इसके अलावा टीम के सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप, रोरी बर्न्स और क्रिस वोक्स को अगले मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. यह सभी खिलाड़ी पिछले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. पोप ने पिछले दो मैचों में 48 और रोरी बर्न्स ने कुल 51 रन बनाए हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए.
तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड