Ashes 2021: एडिलेड टेस्ट में हार मिलने के बाद कप्तान Joe Root पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज, बताई हार की वजह
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज के दूसरे टेस्ट में 275 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के लिए वापसी मुश्किल है.
![Ashes 2021: एडिलेड टेस्ट में हार मिलने के बाद कप्तान Joe Root पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज, बताई हार की वजह Ashes 2021 Former Captain Alastair Cook and Nasser Hussain lashes out England team said Joe Root made many mistakes that resulted defeat in Adelaide test Ashes 2021: एडिलेड टेस्ट में हार मिलने के बाद कप्तान Joe Root पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज, बताई हार की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/467aaba5b211db56a91d5b0472159273_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes) के अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों की जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. कप्तान जो रूट (62) और डेविड मलान (80) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. इंग्लैंड के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर कई पूर्व दिग्गज भड़क गए हैं. जानें किसने क्या कहा.
बल्लेबाजों पर बरसे नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर खूब बरसे. उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी का सबसे निचला स्तर है और इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. नासिर हुसैन ने कहा कि दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई जिसकी वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा. उन्होंने 2017 में इसी तरह मिली हार की भी याद दिलाई और कहा कि इंग्लैंड ने उस हार से सबक नहीं सीखा.
एलिस्टर कुक ने कप्तान के फैसले पर उठाए सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में शुमार एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद जो रूट की रणनीति पर सवाल उठाए. कुक ने कहा कि टीम ने दोनों मैचों में काफी गलतियां कीं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करना भी बड़ी गलती रही. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान रणनीति बनाने में पूरी तरह फेल साबित हुए. इसके अलावा टीम ने फील्डिंग अच्छी नहीं की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)