Usman Khawaja Bowled Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ 2023 का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है. मैच के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 35 रनों की बढ़त बना चुकी है. वहीं मैच की दूसरी और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन ने शानदार तरीके बोल्ड किया.
ख्वाजा के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर किया गया. इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि उस्मान ख्वाजा को आगे बढ़ता देख रॉबिन्सन ऑफ स्टंप की ओर यॉर्कर गेंद डालते हैं. ख्वाजा गेंद को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहते हैं और इस तरह से उनका ऑफ स्टंप उखड़ जाता है और दूर जाकर गिरता है. रॉबिन्सन की इस गेंद आगे उस्मान ख्वाजा बेबस से दिखाई देते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ख्वाजा ने 141 रन जड़े. ओपनिंग करने आए ख्वाजा ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ख्वाजा की इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने टीम के लिए 10 चौके 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों पारी खेली.
अब तक ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें कि मैच में तीन पूरे हो चुके हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए. अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पास 35 रनों की बढ़त मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
Avesh Khan IPL 2023: हेलमेट फेंकने पर आवेश खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बाद में अहसास हुआ, ऐसा नहीं...