Stuart Broad: करियर की आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया विकेट, बोले- एशेज़ जीतने के लिए बहुत अच्छा
Ashes 2023: एशेज़ 2023 के पांचवें टेस्ट के ज़रिए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करयिर का आखिरी मैच खेला. ब्रॉड ने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया.
Ashes 2023, Last Ball Of Stuart Broad's Career: इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल लिया है. एशेज़ 2023 का पांचवां टेस्ट ब्रॉड के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच रहा. ब्रॉड ने आखिरी गेंद पर विकेट लेकर करियर की समाप्ति की. ब्रॉड ने बीते शनिवार को पांचवें टेस्ट के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. एशेज़ के पाचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत दर्ज की.
मैच के बाद ब्रॉड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए बताया, “यह शानदार था, दर्शक अविश्वसनीय थे. यहां बहुत शोर था. दो विकेट का साथ टीम के लिए योगदान देना बहुत खास है. जब आप ऐसा निर्यण लेते हैं तो आप सोचते हैं कि आपकी आखिरी गेंद क्या होगी इसलिए विकेट लेकर एशेज़ टेस्ट जीतना काफी अच्छा है.”
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी मे स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने 4 और स्पिनर मोईन अली ने 3 विकेट चटकाए. ब्रॉड ने वोक्स और मोईन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि क्रिस वोक्स और मोईन अली ने बिल्कुल अविश्वसनीय रूप से टोन सेट किया. वोक्स ने कुछ विकेट लिए, खासकर स्टीव स्मिथ का, जो सालों से विरोध में खेलने वाले शानदार प्लेयर रहे हैं. एक बार हमें कुछ विकेट मिले तो हमने यकीन करना शुरू कर दिया.”
मोईन अली को बताया खास दोस्त
मोईन अली ने भी पांचवें टेस्ट को अपना आखिरी मैच डिक्लरेयर किया. ब्रॉड ने मोईन के बारे मे बात करते हुए कहा, “मोईन का खास जिक्र, उसने आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की, लेकिन हमने साथ में बहुत खेला है और वो खास दोस्त रहा है. इंग्लैंड को एशेज टेस्ट जीतने में मदद करने के लिए प्रदर्शन करना उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा.”
ऐसा रहा ब्रॉड का अंतर्राष्ट्रीय करियर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 604, वनडे में 178 और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...