England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज की शुरुआत काफी रोमांचक तरीके से देखने को मिली है. एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के 5वें दिन के अंत में 2 विकेट से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य मिला था. एक समय टीम 227 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने नाथन ल्योन के साथ मिलकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 55 रनों की मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली.


पैट कमिंस ने 44 जबकि ल्योन ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी टूटते हुए देखने को मिले. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं.


1 – मेहमान टीम के लिए 5वां सर्वाधिक लक्ष्य का किया पीछा


इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में 5वां सर्वाधिक लक्ष्य का पीछा किया है. इस मामले में पहले स्थान पर भी कंगारू टीम है. जिन्होंने साल 1948 में हेडिंग्ले टेस्ट में 404 रनों का पीछा किया था. साल 2008 में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान पर 281 रनों के ही लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया था.


2 – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में एक टेस्ट में 80 रन और 4 विकेट


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में पैट कमिंस का इस टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. कमिंस ने इस मुकाबले में 80 रन बनाने के अलावा कुल 4 विकेट भी हासिल किए. कमिंस ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले बॉब सिम्पसन ने 4 बार, जॉर्ज गिफेन ने 2 बार, वारविक आर्मस्ट्रांग, रिची बेनौड और एलन बॉर्डर कर चुके हैं.


3 – सफल रन चेज में 9वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी


पैट कमिंस और नाथन ल्योन के बीच में इस टेस्ट मैच में हुई 9वें विकेट के 55 रनों की साझेदारी ने भी एक खास रिकॉर्ड में अपनी जगह को बनाया है. कमिंस और ल्योन की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए सफल रन चेज में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस लिस्ट में पहले नंबर साल 2010 में वीवीएस लक्ष्मण और इशांत शर्मा के बीच हुई 81 रनों की साझेदारी है. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में देखने को मिली थी.


4 – बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के


एजबेस्टन टेस्ट मैच में पैट कमिंस के बल्ले से कुल 5 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ वह अब एक टेस्ट में बतौर कंगारू कप्तान सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने साल 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे.


5 – एशेज में ऑस्ट्रेलिया का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज


एशेज के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज करने में कामयाब रही. इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 1948 का हेडिंग्ले टेस्ट है जिसमें कंगारू टीम ने 404 रनों का पीछा किया था. वहीं साल 1901-02 में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में 315 रन जबकि साल 1928-29 में मेलबर्न टेस्ट में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.


6 – विकेट के नजरिए से एशेज में करीबी जीत


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया. इस तरह से यह एशेज में विकेट से जीत हासिल करने के मामले दूसरी सबसे करीबी जीत है. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1901, 1907-08 और 2019 में 1 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं साल 1890 में इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट मैच में 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रूपये लेते हैं विराट कोहली, पूरी कमाई जान उड़ जाएंगे होश!