Ben Stokes Reaction on Jonny Bairstow Dismissal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक ढंग से कंगारू टीम ने अपने नाम किया. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान इंग्लैंड 327 रनों तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ विवाद भी देखने को मिले, जिसमें 5वें दिन के खेल में जॉनी बेयरस्टो के विकेट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोंरी.
जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर मैच के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली. बेन स्टोक्स ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बेयरस्टो के विकेट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं इस विषय पर अपनी तरफ से कोई भी तथ्य शामिल करना नहीं चाहूंगा. अगर वह आउट था तो आउट था. यदि उनका पैर क्रीज की उस तरफ होता, तो मैं अंपायर्स पर दबाव बनाता कि या तो वो इसे छोड़ें या इसपर विचार करें.
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि मैं खेल भावना को लेकर सोचता. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मुकाबले में एक विनिंग मोमेंट की तरह था, लेकिन इस तरह से मैच जीतने के तरीके पर मुझसे सवाल किया जाए तो, मेरा जवाब नहीं होगा.
जॉनी बेयरस्टो गेंद छोड़ने के तुरंत बाद क्रीज से निकल गए थे आगे
जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह विवादित आउट देखने को मिला. कैमरन ग्रीन की शॉर्ट गेंद को बेयरस्टो ने नीचे झुककर छोड़ दिया. गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास गई, जिन्होंने उसे पकड़ते ही वापस विकेट की तरफ फेंक दिया. इस दौरान बेयरस्टो अपनी क्रीज छोड़कर आगे निकल चुके थे और गेंद विकेट पर लगने के साथ उनके खिलाफ रनआउट की अपील देखने को मिली. बेयरस्टो के साथ उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स. वह भी इस दृश्य को देखकर काफी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें...