ENG vs AUS: 'खेल भावना को आपने...; जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम
Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद को लेकर ब्रिटिश मीडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधा है. उन्होंने कंगारू टीम द्वारा खेल भावना को राख में मिलाने की बातें लिखी हैं.
![ENG vs AUS: 'खेल भावना को आपने...; जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम Ashes 2023 British Media Reaction On Jonny Bairstow Wicket Targeted Alex Carey And Australian Team Lord's Test ENG vs AUS: 'खेल भावना को आपने...; जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/8e6eadd5c56b84d4c4790a379d8a43871688367367560786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
British Media Reaction On Jonny Bairstow Wicket: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के बाद ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर आ गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कंगारू टीम ने 43 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले के दौरान कुछ विवाद भी देखने को मिले, इसमें सबसे ज्यादा खेल के 5वें दिन जॉनी बेयरस्टो के विकेट ने सुर्खियां बंटोरी. इसको लेकर अब ब्रिटिश अखबारों ने कंगारू टीम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
इंग्लैंड के अखबारों के पहले पन्ने पर जॉनी बेयरस्टो की फोटो के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधा गया है. कई अखबारों ने उनपर खेल भावना को राख में मिलाने की बात लिखी है. बेयरस्टो के विकेट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को स्टेडियम के अंदर भी फैंस के गुस्से का सामना मैच के दौरान करना पड़ा था.
ब्रिटिश अखबार द डेली एक्सप्रेस ने अपनी हेडलाइन में लिखा कि क्रिकेट में खेल भावना को राख में मिला दिया गया. डेली स्टार ने अपनी हेडलाइन में लिखा कि बेशर्म स्टम्पिंग तूफान. वहीं पुराने ऑस्ट्रेलियाई (जो चीटिंग करते हैं). द टेलीग्राफ ने अपनी हेडलाइन में लिखा कि यह वह दिन था जब मर्यादा खत्म कर दी गई. मिरर स्पोर्ट ने अपनी हेडलाइन में लिखा कि बेयर (बेयरस्टो) पर छिपकर वार किया गया. यह वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई हैं, जो हमेशा चीटिंग करते हैं.
पैट कमिंस ने अपनी टीम का किया बचाव
लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से जब जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया. हमने नियमों को तहत ही उनका विकेट हासिल किया. दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)