ENG Vs AUS: कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सांसे थामने वाले टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया
Ashes 2023 ENG Vs AUS 1st test: एशेज़ 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की.
Ashes 2023 ENG Vs AUS 1st test Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज़ 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद रहते हुए 44* रनों की पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सबसे बड़ी 65 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. बारिश के चलते आखिरी दिन का खेल दूसरे सेशन से शुरू हुआ था.
बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी यानी पांचवें दिन 67 ओवर में 174 रनों का टारगेट दिया गया था. चौथा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन 7 विकेट रहते हुए 174 रन बनाने थे. कंगारू टीम ने 2 विकेट रहते हुए टारगेट हासिल कर एशेज़ 2023 का पहला टेस्ट अपने नाम किया.
कमिंस और नाथन लियोन ने की अर्धशतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने इस मैच में अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. नंबर नौं पर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44* और नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नाथन लियोन ने 2 चौके लगाकर 16* रन बनाए. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 55* रनों की साझेदारी की.
ऐसा रहा पूरा मैच
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की ओर से पूर्व कप्तान जो रूट ने 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नाथन लियोन ने 4 और जोश हेज़लवुड ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 386 रन बनाए. टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 141 रन जड़े. इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड और रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर मोईन अली ने 2 विकेट लिए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट चटकाया.
अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम 273 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस ने 4-4 विकेट झटके. वहीं जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड को 1-1 सफलता मिली. इसके बाद 281 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की.
ये भी पढे़ं...