Ashes 2023: नाथन ल्योन ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों चोट लगने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए आए
Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन ल्योन चोटिल होने के बावजूद भी अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आए थे. अब ल्योन ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था.
ENG vs AUS 2nd Test, Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के टीमें लंदन के लॉर्ड्स पर एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन ल्योन चोटिल होने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे थे. इसके लिए जमकर ल्योन की तारीफ की गई. दर्शकों ने तालियों के साथ मैदान पर ल्योन का स्वागत किया. अब ल्योन ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर चोट लगने के बाद भी वो बैटिंग के लिए क्यों गए थे.
चोटिल ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 1 चौका लगाकर 4 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 13 गेंदों का सामना किया. ल्योन ने चोट लगने के बाद भी बैटिंग को लेकर बताया, “मैं बैटिंग का रिस्क जानता था, लेकिन मैं टीम के लिए कुछ भी करता. अगर यह कल होता तो मैं फिर करता, और अपने देश के लिए बार-बार करता.”
ल्योन ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 विकेट लिया था. बता दें कि इस मैच के चार दिन पूरे हो चुके हैं और मैच बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का पहला जीत चुकी है.
Fair play Nathan Lyon 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ZiqstQkU16
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2023
क्या दूसरा टेस्ट भी जीत पाएगी ऑस्ट्रेलिया?
मैच में चार दिन पूरे हो चुके हैं. 371 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन तक 4 विकेट पर 114 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इंग्लैंड जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट और हैरू ब्रूक जैसे बल्लेबाज़ों का विकेट खो चुकी है. क्रीज़ पर बेन डकेट (50*) और कप्तान बेन स्टोक्स (29*) मौजूद हैं. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 257 रनों की दरकार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के 6 विकेट गिराने होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच किस रुख मुड़ता है. आखिरी दिन का खेल बेहद ही दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें...