England vs Australia 2nd Test: लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 2023 एशेज़ सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 


ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 325 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि, दूसरी पारी में मेज़बान टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों पर रोक दिया. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य मिला था. हालांकि, मेहमान टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 


इंग्लैंड को मिला था 371 का लक्ष्य


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 279 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला था. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 83 रन और बेन स्टोक्स ने 155 रनों की पारी खेली. लेकिन किसी और बल्लेबाज़ का साथ न मिल पाने के कारण वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 


जैक क्रॉली 03, ओली पोप 03, जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 04 सस्ते में आउट हो गए थे. इस तरह 45 रनों पर इंग्लैंड के चार अहम विकेट गिर गए थे. इसके बाद बेन डकेट और बेन स्टोक्स 132 रनों की साझेदारी की. हालांकि, डकेट 112 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हो गए. 


इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 10 रन पर विवादित तरीके से रन आउट हो गए. बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टोक्स ने आक्रामक रूप अपना लिया और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 109 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स ने 214 गेंदों में 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. वहीं ब्रॉड 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओली रॉबिन्सन 01 तुरंत आउट हो गए. 


जोश टंग और एंडरसन ने जगाई उम्मीद


302 रनों पर 9 विकेट गिरने के बाद जोश टंग और जेम्स एंडरसन के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई. जोश टंग ने 19 रन बनाए. वहीं एंडरसन 3 पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला. 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 और डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 और हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.