(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में नाथन ल्योन ने रचा इतिहास, यह खास 'शतक' लगाने वाले बने विश्व के छठे खिलाड़ी
Nathan Lyon: लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Nathan Lyon's Test Record: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्डस में खेला जा रहा है. इस मैच में ज़रिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच के ज़रिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अपने करियर का लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. नाथन ल्योन लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने की लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. कुक ने अपने करियर में लगातार 159 टेस्ट मैच खेले. गौर करने वाली बात है कि कुक ने अपने करयिर में कुल 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके बाद लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर मौजूद हैं. एलन बॉर्डर ने अपने करियर में 153 टेस्ट मैच लगातार खेले.
लिस्ट में आगे बढ़ते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ तीसरे नंबर पर दिखाई देते हैं. मार्क वॉ ने अपने करियर में 107 लगातार टेस्ट मैच खेले हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर 106 लगातार टेस्ट मैचों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम लिस्ट में 101 लगातार टेस्ट मैचों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- एलिस्टर कुक- 159
- एलन बॉर्डर- 153
- मार्क वॉ- 107
- सुनील गावस्कर- 106
- ब्रेंडन मैकुलम- 101
- नाथन ल्योन- 100*
लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले बने पहले गेंदबाज़
बता दें कि नाथन ल्योन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज़ हैं. ल्योन के अलावा अब तक किसी भी गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं किया है.
अब तक ऐसा रहा ल्योन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
नाथन ल्योन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 121 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 30.99 की औसत से 495 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में ल्योन ने 29 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें...