Jonny Bairstow Wicket: कैरी का बेयरस्टो को आउट करना सही था या गलत? जानें क्या कहता है नियम
Jonny Bairstow: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का विकेट विवादों में रहा.
Jonny Bairstow Wicket Rule: एशेज़ 2023 इंग्लैंड में खेली जा रही है. सीरीज़ का दूसरा मैच बड़ा रोमांचक रहा. मैच में कुछ ऐसा पल देखने को मिला, जिन्होंने विवाद का रूप ले लिया है. इसमें मिचेल स्टार्क के कैच से लेकर जॉनी बेयरस्टो का विकेट शामिल रहा. बेयरस्टो के विकेट पर लोग दो पक्षों में बंटे हुए दिख रहे हैं. इसमें एक पक्ष वालों का कहना कि यह आउट बिल्कुल ठीक था, जबकि दूसरा पक्ष इसको गलत बता रहा है. आइए जानते हैं ऐसे विकेट पर नियम क्या कहता है.
एमसीसी के क्रिकेट नियम 20.1.2 के अनुसार, “गेंद को तब डेड माना जाएगा तब बॉलिंग एंड पर मौजूद अंपायर ये साफ नहीं कर देता कि फील्डिंग टीम और जो दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद हैं उन्होंने खेलना बंद नहीं कर दिया है.”
इस नियम के हिसाब से दोनों ही टीमें किसी गेंद को खेलने के बाद जब तक पूरी तरह रुक नहीं जाती है, तब तक किसी गेंद को डेड बॉल नहीं माना जाएगा. अगर किसी गेंद के बाद विकेटकीपर गेंदबाज़ की ओर से गेंद फेंकता है और गेंदबाज़ गेंद छोड़ देता है, तो बल्लेबाज़ रन भाग सकते हैं क्योंकि गेंद अभी प्ले में है.
इक तरह से आउट हुए थे बेयरस्टो
चौथी पारी के 52वें ओवर में बेयरस्टो आउट हुए. इस दौरान बेयरस्टो क्रीज़ पर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मौजूद थे. बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन की बाउंस से खुद को बचाया और फिर वे क्रीज़ से बाहर निकल गए. बेयरस्टो को क्रीज़ से बाहर जाता एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपील की गई और मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा. फिर थर्ड अंपायर द्वारा बेयरस्टो को आउट करार दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बढ़त
सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दोनों टेस्ट जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43 रनों से विजयी बनी.
ये भी पढ़ें...