Ashes 2023, ENG Vs AUS 4t Test: इन दिनों खेली जा रही एशेज़ 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 टेस्ट खेल चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. वहीं दोनों के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की शुरुआत 19 जुलाई, बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 3:30 से खेला जाएगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा. वहीं इस चौथे टेस्ट से पहले स्टंपिंग विवाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. 


दरअसल, सीरीज़ का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़े ही अनोखए ढंग से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को स्टंपिंग करके आउट किया था. इस विकेट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी. क्रिकेट एक्सपर्स्ट से लेकर दिग्गजों ने भी इस विकेट पर अपनी-अपनी राय पेश की थी.


एलेक्स कैरी ने स्टंपिंग को लेकर कहा कि अगर उन्हें दोबारा ये करना पड़ेगा, तो वो करेंगे. कैरी ने कहा, “अगर स्टंपिंग का मौका होगा, तो मैं दोबार करूंगा.” इस विकेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों लॉर्ड्स के मैदान पर तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इस स्टंपिंग के बाद खेल भावना को लेकर लंबी बहस छिड़ी थी. यहां तक, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भी बहस में शामिल हुए थे. 


ऑस्ट्रेलिया के आगे कमज़ोर दिखी इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच


एशेज़ में अब तक इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच ऑस्ट्रेलिया के आगे फीकी दिखाई दी है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार शुरुआत दो टेस्ट मैचों में जीत अपने नाम की, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज़ में खुद को बरकार रखा. पहले मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की थी. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया 43 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में 3 विकेट जीत हासिल की थी. 


चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन


बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन. 


चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023 Schedule: जल्द जारी हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल, पढ़ें टूर्नामेंट में क्यों भारी पड़ सकता है भारत