James Anderson On Edgbaston picth: एशेज़ 2023 के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान पर 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड की इस हार बाद टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन की पिच पर तीखा हमला बोला. एंडरसन ने कहा कि पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं थी. इंग्लिश गेंदबाज़ ने यहां तक कहा कि अगर उन्होंने ऐसी पिचें मिलेंगी, तो उनका एशेज़ करियर खत्म हो सकता है.
एंडरसन ने अपने डेली टेलीग्राफ कॉलम में लिखा, “अगर सभी पिचें ऐसी ही होती हैं तो मेरा एशेज़ सीरीज़ में हो गया. वह पिच मेरे लिए क्रिप्टोनाइट की तरह थी. ज्यादा स्विंग नहीं थी, रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई गति नहीं थी.”
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में एंडरसन ने कुल 38 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिला था. इंग्लिश गेंदबाज़ ने लिखा, “मुझे पता है कि मैं इस हफ्ते अपने खेल के टॉप पर नहीं था. यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था.”
हर मैच में विकेट नहीं ले सकते: जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने आगे लिखा, “मैंने सालों से अपने कौशल को सुधारने की कोशिश की है ताकि मैं किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकूं लेकिन मैंने जो कुछ भी करने की कोशिश की उससे कोई फर्क नहीं पड़ा. मुझे लगा जैसे मैं एक कठिन लड़ाई लड़ रहा था. मैंने इसे वह सब कुछ दिया जो मैं कर सकता था. लंबे समय तक खेलने के बाद मुझे अहसास है कि आप हर मैच में विकेट नहीं ले सकते.”
700 टेस्ट विकेट के करीब एंडरसन
जेम्स एंडरसन अब तक अपने करियर में 180 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.11 की औसत से 686 विकेट चटका लिए हैं. वो अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे करने सिर्फ 14 विकेट दूर हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें...