MS Dhoni: बेयरस्टो के विकेट के विवाद के बीच आखिर फैंस को क्यों याद आए एमएस धोनी? इंग्लैंड से है कनेक्शन
Jonny Bairstow Wicket Controversy: जॉनी बेयरस्टो के विकेट के विवाद के बीच फैंस पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद कर रहे हैं. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या कनेक्शन है.
MS Dhoni, Jonny Bairstow Wicket: एशेज का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया. यह मैच विवादों से घिरा रहा. मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का विकेट काफी चर्चाओं में रहा. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपकर ने बेयरस्टो को बड़े ही अनोखे ढंग से आउट किया. इस विकेट पर क्रिकेट पंडित दो पक्षों में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है.
बताया जा रहा रहा है कि धोनी से बेयरस्टो के इस विकेट का कनेक्शन है. दरसअल, 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले गए एक टेस्ट मैच इंग्लिश बल्लेबाज़ इयान बेल टी ब्रेक से पहले विवादित तरीके से रन आउट हो गए थे. शॉट खेले जाने के बाद बेल रन लेने के लिए भागे. उस गेंद को भारतीय फील्डर प्रवीण कुमार ने रोक दिया.
बेल को ऐसा प्रतीत हुआ कि यह चौका हो गया है, इसलिए उन्होंने क्रीज़ पूरी नहीं की. प्रवीण कुमार ने गेंद वापस धोनी के पास फेंकी. इस दौरान प्रवीण कुमार का भी रिएक्शन ऐसा था कि उन्हें लगा ये चौका हो गया है. फिर धोनी ने बल्लेबाज़ को क्रीज़ से बाहर देख स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद टीवी अंपायर ने रिप्ले में चेक किया और देखा गया कि यह चौका नहीं है. इसके बाद बेल को आउट करार दिया गया.
इसको काफी खराब आउट माना जा रहा था. इसी बीच धोनी ने अपनी अपील वापस ले ली और टी ब्रेक बाद एक बार फिर इयान बेल बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे. इसके लिए धोनी को आईसीसी ने ‘स्प्रिट ऑफ डिकेड’ का अवॉर्ड भी दिया था. धोनी के इस पुराने वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर कर रहे हैं.
Jonny Bairstow Runout reminds me of "When MS Dhoni called back Ian Bell after Run out even though he was out"
— 🏆×3 (@thegoat_msd_) July 2, 2023
(Full Story in Thread) pic.twitter.com/TQuHne7HD4
बेयरस्टो के आउट पर दोनों कप्तानों ने रखे थे अपने पक्ष
वहीं जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही कप्तानों ने अपने-अपने पक्ष रखे थे. बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उस वक़्त आउट किया था, जब वो शॉट खेलने के बाद क्रीज़ से बाहर निकले थे. हालांकि, वो रन नहीं ले रहे थे.
इस पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कहा था कि मैं इस तरह से गेम नहीं जीतना चहाता. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसे सही आउट बताया था. उन्होंने इसको फेयर कहा था.
ये भी पढ़ें...
Ashes 2023: कमिंस से हाथ मिलाते समय बेयरस्टो की आंखों में दिखा गुस्सा, फैंस को याद आए कोहली-गंभीर