Marnus Labuschagne Chewing Gum Video: इन दिनों एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दो दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं इसी मैच में से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. लाबुशेन ने पिच पर गिरा चुइंगम दोबारा खा लिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लाबुशेन चुइंगम खाने के बहुत शौकीन हैं. ऐसा बहुत कम ही होता कि वो बिना चुइंगम के मैदान पर उतरें. 


लाबुशेन का ज़मीन यानी पिच से दोबारा चुइंगम उठाकर खाने का वीडियो देख आप पूरी तरह दंग हो सकते हैं. इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लाबुशेन हेलमेट उतार कर खड़े हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक हाथ बैटिंग गलव्स पहना हुआ है. इसी बीच उपर से चुइंगम गिरता हुआ दिखाई देता है. चुइंगम को गिरता देख लाबुशेन फौरन उसे उठाकर दोबारा खा लेते हैं. 


ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान 45वें ओवर में हुई. इस वक़्त लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज़ पर मौजूद थे. वहीं इसी बीच लाबुशेन का दोबारा उठाकर चुइंगम खाना कैमरे में कैद हो गया. 






अर्धशतक के चूके लाबुशेन


पहली पारी में बल्लेबाज़ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का पारी खेली. वे सिर्फ 3 रनों से अपने अर्धशतक से चूके. लाबुशेन ने इस पारी में 7 चौके लगाए थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को इंग्लिश गेंदबाज़ जोश टंग ने अपना शिकार बनाया. 


स्मिथ ने जड़ा शतक, अच्छी पोज़ीशन में पहुंची इंग्लैंड 


मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से 416 रन बोर्ड पर लगाए गए. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 15 चौकों की मदद से 110 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 278 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (45*) और कप्तान बेन स्टोक्स (17*) क्रीज़ पर मौजूद हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


WC Qualifiers 2023: क्वालिफायर मैचों में धमाल मचा रहा ज़िम्बाब्वे का ये खिलाड़ी, 133 का है औसत, आसपास नहीं कोई खिलाड़ी