ENG Vs AUS: एशेज गंवाने के कगार पर खड़ी इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, उपकप्तान बाकी मैचों से बाहर
Ollie Pope: एशेज़ 2023 अब तक इंग्लैंड के काफी खराब रही है. घरेलू सरज़मीं पर खेली जा रही सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम पहले ही दो टेस्ट गंवा चुके है. अब टीम के उपकप्तान ओली पोप बाहर हो गए हैं.
Ollie Pope Ruled Out, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज़ 2023 में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इंग्लिश टीम पहले ही लगातार दो टेस्ट मैच गंवाकर 0-2 से पीछे चल रही है. अब टीम को उपकप्तान ओली पोप के रूप में बड़ा झटका लगा. इंग्लिश उपकप्तान एशेज़ के बाकी तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं. ओली पोप के सीधे कंघे में चोट लगी है.
इससे पहले भी इंग्लिश खिलाड़ी दो बार अपनी कंघे की चोट से परेशान रहे चुके हैं. पोप का कंघा डिस्लोकेट हो गया है. बीते सोवार को पोप का स्कैन हुआ, जिसमें उनकी इंजरी का पता चला. अब पोप की सर्जरी होगी और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. सर्जरी के बाद वे मेडिलकल टीम के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग में गेंद रोकने के चक्कर में ओली पोप चोटिल हुए थे. इसके बाद मैच के तीसरे दिन पोप की चोट बढ़ गई क्योंकि अंपायर्स ने ज़ोर दिया कि वे इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने के बाद मैदान पर उतरें. पोप ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. इंग्लैंड के स्पिन कोच जीतन पटेल ने इस बात को स्वीकारा था कि अगर वो नहीं आते तो इंग्लैंड को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करनी पड़ती.
दोनों मैचों में ऐसा रहा पोप का प्रदर्शन
ओली पोप ने एशेज़ में खेले गए 2 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाज़ी करेत हुए 22.50 की औसत से 90 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 चौके निकले.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
ओली पोप इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू अगस्त, 2018 में इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था. वे अबतक 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 67 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए पोप ने 34.45 की औसत से 2136 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 दोहरे के साथ 4 शतक लगाए. वहीं उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें...