Jonny Bairstow Wicket: जानें क्यों ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस ने बेयरस्टो के विकेट के ज़रिए लोगों को दी चेतावनी?
Australia's Victoria Police: ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस ने Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विकेट के ज़रिए लोगों को एक खास और अच्छी चेतावनी दी.
Australia's Victoria Police On Jonny Bairstow Wicket: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का विकेट खूब चर्चाओं में रहा. बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़े ही अलग तरीके से आउट किया था. अब ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस ने बेयरस्टो के इस विकेट के ज़रिए लोगों के ट्रैफिक नियम समझाए हैं.
मैच की चौथी पारी में रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करने उतरे जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन की बाउंसर का सामना किया. बेयरस्टो ने बाउंसर से खुद को बचाया और फिर वो क्रीज़ से बाहर निकल गए, इसको देखते हुए विकेटीकपर एलेक्स कैरी ने पीछे से स्टंप पर थ्रो करके उन्हें आउट कर दिया.
अब ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस ने इस विकेट को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बेयरस्टो की तस्वीर दिख रही है, जिसमें ट्रैफिक सिगनल वाली लाइट भी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ विक्टोरिया पुलिस ने जॉनी बेयरस्टो को शुक्रिया करते हुए लिखा, “हम जॉनी बेयरस्टो का इसलिए धन्यवाद देना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने सबको ग्रीन लाइट मिलने से पहले क्रीज़ से बाहर जाने के खतरे के बारे में बताया.”
We'd like to thank Jonny Bairstow for reminding everyone about the dangers of stepping over the crease before you're given the green light.
— Victoria Police (@VictoriaPolice) July 3, 2023
Check out our road safety tips ➡ https://t.co/1fSI5XpMMe then tag a grumpy Englishman (we'll go first @metpoliceuk) pic.twitter.com/tvyh511pLN
इस ट्वीट के ज़रिए विक्टोरिया पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में चेताया. बताया गया कि ग्रीन लाइट मिलने से पहले आगे न बढ़ें. विक्टोरिया पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे भी रहे हैं.
This is funny but good message!
— Saeedullah Taraky (@srtaraky) July 4, 2023
— 💉💉💉Steppin' Razor 🖕🏻 (@finishedlast) July 4, 2023
ऑस्ट्रेलिया हासिल कर चुकी है 2-0 की बढ़त
बता दें कि एशेज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. इंग्लैंड में खेली जा रही सीरीज़ में कंगारू टीम ने लगातार दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट में 2 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...