(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, 688 विकेट ले चुके गेंदबाज की हुई वापसी
ENG vs AUS 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जुलाई से एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.
England announce team for fourth Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट में दमदार वापसी की और सीरीज हार के संकट को टाल दिया. अब दोनों टीमों के बीच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.
गौरतलब है कि पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से और लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीता था. इसके बाद लीड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और तीन विकेट से तीसरा टेस्ट जीता. इस तरह पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.
चौथे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन की हुई टीम में वापसी
तीसरे टेस्ट में जीत के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए ओली रॉबिन्सन की जगह जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 688 विकेट दर्ज हैं.
One change for the 4th @LV_Cricket #Ashes Test at @EmiratesOT 🏟🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2023
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें-