The Ashes 2023, England vs Australia: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज द एशेज इस बार इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे संस्करण का भी आगाज देखने को मिलेगा. 16 जून से दोनों टीमों के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड का अपने घर पर यह काफी बड़ी परीक्षा होगी. नए कप्तान और नए कोच की रणनीति में अब तक इंग्लिश टीम ने जिस रणनीति के साथ खेला उसकी चर्चा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिली है.
बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद और ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच पद को संभालते ही इंग्लैंड टीम की किस्मत पूरी तरह से पलट गई. टीम ने 13 टेस्ट मैचों में 11 में जीत दर्ज की है. लेकिन अब उनकी यह बैजबॉल रणनीति क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चलेगी. इसको लेकर सभी के मन में एक संशय की स्थिति देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मात देने के साथ अपने यूके दौरे की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है.
वहीं इस बैजबॉल रणनीति को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने भी बयान देते हुए इंग्लिश टीम पर तंज कसा है. वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए बयान में कहा कि बैजबॉल रणनीति पर एक बड़ा सवाल है. टीम के पास क्या प्लान बी है? अगर उनके पास अन्य कोई प्लान नहीं है तो यह हमेशा कारगर नहीं होगा.
इंग्लैंड ने पिछले 1 साल में बनाए लगभग 5 के औसत से प्रति ओवर रन
टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 फॉर्मेट में खेलने वाली इंग्लैंड टीम को इसका लाभ भी मिला. उन्होंने पिछले एक साल में लगभग 4.85 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाए हैं. इसी को लेकर टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसे गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद बताया.
एंडरसन ने अपने बयान में कहा कि बेन स्टोक्स हमसे साफ कहना है कि उन्हें रन की कोई फिक्र नहीं है. वह सिर्फ जल्द से जल्द 20 विकेट हासिल करना चाहते हैं. इसी सोच के साथ हम मैदान पर उतर रहे हैं कि हम कितनी जल्दी विकेट हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें...