ENG vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल, मार्नस लाबुशेन ने जड़ा शतक; ऐसा रहा चौथा दिन
Ashes 2023, England vs Australia: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में बारिश ने इंग्लैंड का खेल बिगाड़ दिया. चौथे दिन सिर्फ 30 ओवर का खेल हो सका.
Ashes 2023, England vs Australia 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है. तीन दिन के खेल तक ऐसा लग रहा था कि मानो इंग्लैंड आसानी से यह टेस्ट जीत लेगी और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लेगी, लेकिन चौथे दिन बारिश ने इंग्लैंड का खेल बिगाड़ दिया.
चौथे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 30 ओवर का खेल हो सका. हालांकि, इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ा. लाबुशेन ने 173 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं मिचेल मार्श 107 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ कैमरून ग्रीन 03 पर नाबाद हैं.
England have 98 overs tomorrow to win the match and level the Ashes 2-2.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
- Another blockbuster Sunday loading! pic.twitter.com/Hc0CHPK6tg
तीन दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 113 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी और कुछ रनों से हार जाएगा. लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया का पूरा साथ दिया. चौथे दिन लाबुशेन और मार्श के बीच शानदार साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया की हार भी टल गई. अब पांचवें दिन भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है.
Marnus Labuschagne in Tests in England:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2023
59, 74, 80, 67, 11, 48, 14, 0, 13, 47, 30, 21, 33, 51 & 111.
1 hundred & 5 fifties from just 15 innings. pic.twitter.com/iY9OPCUUcu
बता दें कि पाचंवें दिन कुल 98 ओवर का खेल होगा. मतलब अगर बारिश नहीं होती है तो मैच का नतीजा निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा 98 ओवर का खेल होगा. वैसे, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पाचंवें दिन भी बारिश के आसार हैं.
लाबुशेन ने जड़ा एशेज़ का अपना पहला शतक
बता दें कि चौथे दिन का पहला सेशन बारिश में धुल गया. पहले सेशन में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. फिर जब बारिश रुकी तो ऑस्ट्रेलिया ने 113 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. इस बीच लाबुशेन ने अपना एशेज़ का पहला शतक जड़ा. लाबुशेन ने मार्श के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की.
Innings taken to reach 11 Test 100s
— Arnav Singh (@Arnavv43) July 22, 2023
Don Bradman - 25
Virat Kohli - 61
Steve Smith - 63
Sunil Gavaskar - 64
Kevin Pietersen - 68
Sachin Tendulkar - 71
Younis Khan - 72
Marnus Labuschagne - 74
Kane Williamson - 76
Joe Root - 89
Ricky Ponting - 90
Javed Miandad - 91#Ashes2023 pic.twitter.com/c7MFn5a4o0