Ashes 2023, England vs Australia 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है. तीन दिन के खेल तक ऐसा लग रहा था कि मानो इंग्लैंड आसानी से यह टेस्ट जीत लेगी और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लेगी, लेकिन चौथे दिन बारिश ने इंग्लैंड का खेल बिगाड़ दिया. 


चौथे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 30 ओवर का खेल हो सका. हालांकि, इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ा. लाबुशेन ने 173 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं मिचेल मार्श 107 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ कैमरून ग्रीन 03 पर नाबाद हैं. 




तीन दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 113 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी और कुछ रनों से हार जाएगा. लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया का पूरा साथ दिया. चौथे दिन लाबुशेन और मार्श के बीच शानदार साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया की हार भी टल गई. अब पांचवें दिन भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है. 




बता दें कि पाचंवें दिन कुल 98 ओवर का खेल होगा. मतलब अगर बारिश नहीं होती है तो मैच का नतीजा निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा 98 ओवर का खेल होगा. वैसे, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पाचंवें दिन भी बारिश के आसार हैं. 


लाबुशेन ने जड़ा एशेज़ का अपना पहला शतक


बता दें कि चौथे दिन का पहला सेशन बारिश में धुल गया. पहले सेशन में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. फिर जब बारिश रुकी तो ऑस्ट्रेलिया ने 113 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. इस बीच लाबुशेन ने अपना एशेज़ का पहला शतक जड़ा. लाबुशेन ने मार्श के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की.