ENG vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला एशेज का तीसरा टेस्ट
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर 6 जुलाई से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
![ENG vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला एशेज का तीसरा टेस्ट Ashes 2023 England vs Australia Headingley Test Playing XI Pitch Report And Live Streaming Details ENG vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला एशेज का तीसरा टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/8846b0b1df2ce9ba3c65900bb0a6f2361688612022945786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashes 2023, England vs Australia 3rd Test Live Streaming Details: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का कारवां अब हेडिंग्ले पहुंच गया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अभी तक इस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुए. कंगारू टीम ने इन दोनों ही मुकाबलों में जीत जरूर हासिल की लेकिन इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर भी खूब चर्चा देखने को मिली. पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 2 विकेट जबकि दूसरे टेस्ट में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद से दोनों देशों के बीच काफी ज्यादा बयानबाजी देखने को मिली. इस कारण हेडिंग्ले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही इसका रोमांच अलग स्तर पर पहुंच चुका है. बेन स्टोक्स की लॉर्ड्स टेस्ट में 155 रनों की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे एक खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा सकता है.
इंग्लैंड के लिए इस शुरुआती दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब सीरीज के आखिरी तीनों टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है. यदि टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं होती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज को रिटेन कर लेगी. इसी कारण हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं.
पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआत समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है. इसके अलावा पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी जिससे आखिरी 2 दिनों के खेल स्पिनर्स काफी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, क्रिस ब्रॉड.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड.
कब और कहां कैसे देख सकते मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी. इस मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें....
रिंकू ही नहीं ऋतुराज और जितेश के हाथ भी लगी निराशा, रवि बिश्नोई की हुई वापसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)