Joe Root On Ben Stokes Captaincy: इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ 2023 की खेली जा रही है. सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि, इसके बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बेन स्टोक्स की कप्तानी और बैजबॉल का समर्थन किया. इसके अलावा जो रूट ने इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि काश वो भी अपनी कप्तानी में यही रुख अपना सकते. 


इंग्लैंड ने फरवरी 2021 और मार्च 2022 के बीच 17 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें टीम को सिर्फ एक में जीत मिली थी. इसी वजह ने पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. वहीं, जून 2022 से बेन स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली और हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ मिलकर इंग्लैंड की टेस्ट में वापसी कराई. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड 14 में से 11 टेस्ट मैच जीत चुकी है. 


जो रूट ने कहा, “अगर मैं समय में पीछे जा सकता, तो मैं वापस जाऊंगा और अपनी कप्तानी बेन की तरह शुरू करूंगा और हमें उसी तरह से खेलने की कोशिश करूंगा जैसे वह करता है. यह कहीं अधिक रोमांचक है, यह कहीं अधिक दिलचस्प है और मुझे लगता है कि हम अपनी टीम और हमारे खिलाड़ियों से कहीं अधिक प्राप्त कर रहे हैं.”


पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, “हम देखने के लिए अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम कुल मिलाकर बेहतर परिणाम दे रहे हैं. अगर हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं, तो हम इस तरह के खेल को नहीं देख सकते हैं, कुछ क्षणों के साथ जो हमारे खिलाफ गए हैं, और कह सकते हैं, 'हमें चीजों को अलग तरह से करने की जरूरत है.”


रूट ने बताया लॉर्ड्स में कैसे दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं


रूट ने कहा, “अगर हमें ऐसा करने के तरीके को दोगुना करने की जरूरत है, तो पूरी तरह से खुद को बैक करें और सुनिश्चित करें कि हम लॉर्ड्स में उन एक प्रतिशत को सही तरीके से प्राप्त करें. यही रोमांचक बात है, हमें लगता है कि हमने उस मैच को पांच दिनों तक चलाया और हम इसके गलत अंत पर हो सकते हैं लेकिन हम अभी भी सही खेल के करीब नहीं हैं. उस ड्रेसिंग रूम में अभी भी उत्साहित होने के लिए बहुत कुछ है.”


ये भी पढ़ें...


ENG vs AUS: पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया बदलाव, 18 साल के इस खिलाड़ी को किया शामिल