Joe Root Reverse Scoop: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एजबेस्टन के मैदान पर एशेज (Ashes) 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन के खेल में 28 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज गंवा दिए थे. इसके बाद चौथे दिन की शुरुआत जो रूट ने ऐसे अंदाज से की जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. रूट ने दिन की पहली ही गेंद से आक्रामक रवैया अपनाने का इरादा साफ जाहिर कर दिया था.
जो रूट ने चौथे दिन खेल की शुरुआत होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए तेजी से रन बनाने की रणनीति को अपनाया. इसी बीच रूट ने पैट कमिंस के खिलाफ पहली ही गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया. इसके बाद रूट ने अगले ही ओवर में फिर से इसी शॉट को खेलने का प्रयास किया. रूट इस बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कामयाब रहे.
स्कॉट बोलैंड की इस गेंद को रूट ने सीधे स्लिप के ऊपर से छक्के के लिए पहुंचा दिया. वहीं इसी ओवर की अगली गेंद पर रूट ने चौका भी लगाया. हालांकि रूट पहली पारी की तरह इस पारी में बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सके. नाथन ल्योन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रूट 46 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हो गए.
इस साल टेस्ट में बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
जो रूट का पिछले 2 सालों में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. 8 साल के बाद रूट एशेज में भी इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके. इस साल रूट टेस्ट फॉर्मेट में अब सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रूट ने अब तक 4 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं. वहीं उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को इस मामले में पीछे छोड़ा है.
यह भी पढ़ें...