British PM Rishi Sunak Unhappy With Bairstow's Dismissal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. इस टेस्ट को अंत में कंगारू टीम ने 43 रनों से अपने नाम किया. हालांकि, मैच के 5वें दिन जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसे पूरी तरह सही ठहराया तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया. अब इस मामले में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने अपनी टीम के पक्ष में बयान जारी किया है.


ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने मीडिया से उनके बयान को साझा करते हुए कहा कि बेयरस्टो का विवादास्पद तरीके से आउट होना खेल भावना के बिल्कुल विपरीत था. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री अपनी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान से पूरी तरह सहमत हैं, जिन्होंने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह इस तरीके से कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे. मुझे विश्वास है कि हम हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी करेंगे.


लॉन्ग रूम में हुई घटना पर भी सुनक ने दिया बयान


जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टेडियम के अंदर इंग्लैंड टीम के फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं लंच के समय जब कंगारू खिलाड़ी लॉर्ड्स मैदान के लॉन्ग रूम से होकर जा रहे थे तो वहां पर MCC के कुछ सदस्यों की टिप्पणी पर उनसे बहस देखने को मिली.


अब इस घटना पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि MCC ने इस घटना में जल्द एक्शन लेते हुए काफी सही कदम उठाया है. वहीं उन्होंने नाथन ल्योन को बल्लेबाजी के समय एमसीसी सदस्यों द्वारा मिली स्टैंडिंग ओवेशन को खेल भावना का एक उदाहरण भी बताया. बेन स्टोक्स की इस मुकाबले में बेहतरीन 155 रनों की पारी को लेकर पीएम ने कहा कि उन्हें स्टोक्स की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक को देखने का मौका मिला.


यह भी पढ़ें...


CSK All-Time 11: डेवोन कॉनवे ने चुनी चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल-टाइम इलेवन, इन दो दिग्गजों को नहीं किया शामिल