ENG vs AUS: चौथे टेस्ट में बिना किसी स्पिनर के उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस धाकड़ ऑलराउंडर की प्लेइंग-11 में एंट्री
Australia Playing 11: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में उनकी टीम बिना किसी स्पिनर के उतरेगी.
![ENG vs AUS: चौथे टेस्ट में बिना किसी स्पिनर के उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस धाकड़ ऑलराउंडर की प्लेइंग-11 में एंट्री ashes 2023 Josh Hazlewood and Cameron Green will play at Old Trafford with Scott Boland and Todd Murphy eng vs aus ENG vs AUS: चौथे टेस्ट में बिना किसी स्पिनर के उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस धाकड़ ऑलराउंडर की प्लेइंग-11 में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/bf15ccdab086fafc5ba2b0756dc440ff1688128619836625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जा रही है. अब तक तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिसमें दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते तो एक मैच इंग्लैंड ने जीता है. अब कल यानी बुधवार 19 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है.
दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी स्पिनर के उतरेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि चौथे टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी.
बता दें कि ग्रीन और हेजलवुड प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह शामिल होंगे. इससे पहले तीसरे टेस्ट में कैमरून ग्रीन नहीं खेले थे. उनकी जगह मिचेल मार्श को मौका मिला था. मार्श ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.
JUST IN: Josh Hazlewood and Cameron Green will play at Old Trafford with Scott Boland and Todd Murphy making way #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 18, 2023
चौथे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन की हुई टीम में वापसी
तीसरे टेस्ट में जीत के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए ओली रॉबिन्सन की जगह जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 688 विकेट दर्ज हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, शुरुआती दो दिन के बाद यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)