Ashes 2023 Live Streaming In India: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित सीरीज़ में से एक एशेज सीरीज़ की शुरुआत 16 जून, शुक्रवार से हो रही है. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों हराकर आ रही है. 


ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच शानदार सीरीज़ देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों के बीच यह सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जिसमें कंगारू टीम ने 4-0 से बाज़ी मारी थी. वहीं इस बार की सीरीज़ इंग्लैंज की मेज़बानी में खेली जाएगी. आइए जानते हैं आप इस सीरीज़ को इंडिया में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


कब और कहां खेली जाएगी सीरीज़?


एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून, शुक्रवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से होगी. वहीं, सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मैच 27 जुलाई, मंगलवार से 31 जुलाई, सोमवार के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरु होंगे. 


टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव?


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज़ को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?


वहीं एशेज 2023 की सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग ‘सोनी लिव’ एप पर की जाएगी, जहां आप इसे मोबाइल के ज़रिए लाइव देख पाएंगे. इसके लिए आपको एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. 


पिछली पांच सीरीज़ों में कायम रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा


बता दें कि पिछली पांच सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने इन पांच में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड सिर्फ एक ही सीरीज़ अपने नाम कर सकी है. वहीं एक सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज ट्रॉफी जीती थी. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: न्यूजीलैंड की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, विलियमसन के बाद स्टार ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से बाहर हुआ