ENG vs AUS, Lord's Test: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच की सारी डिटेल्स
Lord's Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच को 2 विकेट से जीता था.
![ENG vs AUS, Lord's Test: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच की सारी डिटेल्स Ashes 2023 Lord's Test England vs Australia Head to Head Playing 11 Pitch Report And Weather Report ENG vs AUS, Lord's Test: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच की सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/2e2550bc1f95958a44c5ead41ee179ad1687761809343786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashes 2023, Lord's Test Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2023 एशेज सीरीज की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिली. मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी.
पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी को 393 रनों पर घोषित करते हुए सभी को चौंका दिया. दिग्गजों के अनुसार इंग्लैंड की एजबेस्टन टेस्ट में हार की यह एक बड़ी वजह रही. ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने बल्ले से दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया. वहीं कप्तान पैट कमिंस से ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 357 मुकाबले खेले हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 110 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 151 मैचों को अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 37 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड को सिर्फ 7 में जबकि ऑस्ट्रेलिया को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है.
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी के लिए काफी बेहतर साबित होती है. यहां पर शुरुआती 2 पारियों में औसत स्कोर 300 के आसपास का देखने को मिला है. इस पिच पर मौसम का भी असर देखने को मिलता है. इसी कारण इंग्लैंड के 2 अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का इस मैदान पर अब तक कमाल देखने को मिला है.
संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन ल्योन, स्कॉट बोलैंड, मिचल स्टार्क.
मौसम
इंग्लैंड में इस समय इंग्लिश समर होने की वजह मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ने की पूरी संभावना है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले, तीसरे और चौथे दिन के खेल के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)